ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2025 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। सीएमओ ने अभियान की संक्षिप्त रुप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की संचारी से सम्बन्धित विभागों ने द्वितीय सप्ताह में अपनी कार्ययोजनानुसार कार्य किया है। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट ने विभागों द्वारा किए गये कार्यों की विभागवार द्वितीय सप्ताह की उपलब्धि रिपोर्ट प्रस्तुत की इन गतिविधियों के माध्यम से जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जायेगा।
साथ ही सम्बन्धित विभिन्न विभागों से नियमित सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाया जायेगा। उन्होनें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए कहा। जिला मलेरिया अधिकारी ने डैसबोर्ड से प्राप्त मानीटरिंग फीडबैक प्रस्तुत किया। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के मानीटरिंग फीडबैक की समीक्षा करते हुए एडीएम ने एसएमओ (डब्लू.एच.ओ.) एवं डी.एम.सी. यूनीसेफ को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रतिदिन के मानीटरिंग फीडबैक को प्रतिदिन सीएमओ को उपलब्ध करायें, जिससे कोई भी कमी होने पर उसमें तत्काल आवश्यक सुधार की कार्यवाही कराई जा सके।
जिससे जनपद की रैंक प्रदेश में उच्च स्तर पर बनी रह सके। सभी गतिविधियां माइक्रोप्लान अनुसार गुणवत्ता शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। अभियान में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। बैठक में अपर सीएमओ, बीएसए, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, डीपीआरओ, नगर विकास विभाग, सीडीपीओ, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, एस.एम.ओ., डब्लू.एच.ओ., डी.एम.सी.यूनीसेफ, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, सहायक मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।





