पत्रकार पर लगातार दूसरा हमला इस बार पत्नी के साथ हुई अभद्रता

0
81

रिपोर्ट अजय तिवारी

अवधनामा न्यूज कादीपुर/सुल्तानपुर

पीड़ित पत्रकार

●अभी हाल में जानलेवा हमले का पत्रकार हुआ था शिकार ,फिर दोहराई गयी घटना

कादीपुर /सुलतानपुर।सुल्तानपुर जिले तहसील कादीपुर में किराए के कमरे पर फ़ास्ट रहने वाले न्यूज़ इंडिया के ब्यूरो चीफ अनिल चोपड़ा के ऊपर दबंगों द्वारा यह दूसरा हमला किया गया।इस जानलेवा हमले के दौरान पत्रकार अपनी पत्नी को दवा दिलाने के लिए जा रहे थे,तभी अचानक कादीपुर ब्लॉक रोड की तरफ से ही कुछ दूरी पर किराए के कमरे पर रहते हैं जहां वहां से की तभी दबंगों द्वारा अंगद चौधरी पुत्र राम चन्द्र चौधरी, अजय सिंह परिहार सुत अद्दा प्रसाद सिंह अभिषेक पांडे उर्फ पांडू पुत्र देवेंद्र पांडे एवम पांच अज्ञात के साथ कर अनिल चोपड़ा एवं पत्नी के साथ मारपीट की गई।इस दौरान अश्लीलता की हरकत भी की गई जेब में रखा 5000 रुपया भी छीन लिया गया। मामला यही नहीं थमा पत्रकार से मोबाइल, कैमरा भी छीन कर तोड़ दिया गया जिसमें रखे जरूरी वीडियो एवं फोटोज को भी नष्ट कर दिया।आपको विदित हो इसके पहले भी पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था और जिस मामले में पुलिस की बडी लापरवाही सामने आ रही है। पीड़ित के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here