प्रधानाध्यापक हत्याकाण्ड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

0
45

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने प्रधानाध्यापक हत्याकाण्ड के दूसरे नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में पुलिस द्वारा एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि 1 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि थाना जीयनपुर के बाईपास के पास से जा रहे प्रधानाध्यापक संजय यादव को बदमाशों ने गोली मार दी है। ईलाज के दौरान प्रधानाध्यापक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात करके उन्हें मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया गया। मामले में परिजनों की तहरीर पर मेवालाल यादव पुत्र स्व0 देवनरायण यादव, विरेन्द्र यादव उर्फ ड्बलू यादव पुत्र मेवालाल यादव, बृजेश यादव उर्फ बिस्सू पुत्र मेवालाल यादव निवासी कसड़ा आईमा थाना जीयनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें 2 दिसम्बर को अभियुक्त मेवालाल को गिरफ्तार किया गया था। आज प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर यादवेन्द्र पाण्डेय ने दूसरे अभियुक्त बृजेश यादव उर्फ बिस्सू पुत्र मेवालाल यादव निवासी कसड़ा आईमा थाना जीयनपुर को मुबारकपुर तिराहे के पास से समय लगभग 14.05 बजे गिरफ्तार कर लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here