अवधनामा संवाददाता
मृतक लाइनमैन के परिजनों को तत्काल दुर्घटना हित लाभ दिलाया जाये
माह अगस्त का वेतन शीघ्र दिलाये जाने की भी मांग
उ.प्र.पावर कारपोरेशन नि. संविदा कर्मचारी संघ ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। हटाये गये आउटसोर्स कर्मियों को समायोजित किये जाने एवं लाईनमैन स्व.जगभान के परिजनों को दुर्घटना क्लेम राशि अतिशीघ्र दिलाये जाने की मांग के साथ ही माह अगस्त का भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर उ.प्र.पावर कारपोरेशन नि. संविदा कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव एवं महामंत्री अब्दुल हक के संयुक्त नेतृत्व में एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि विद्युत वितरण मण्डल के अन्तर्गत कार्य कर रहे उपकेन्द्र परिचालक सहायक को प्रबन्ध निदेशक द्वारा 31 मार्च 2023 को पत्र के माध्यम से कार्य से हटाया गया था। वर्तमान पत्रांक संख्या- 11157 दिनांक 16.09.2023 के द्वारा पुन: परिचालन कार्य हेतु अकुशल कर्मचारियों को बहाल करने के आदेश को प्रबन्ध निदेशक द्वारा आदेशित किया गया है। उन्होंने उक्त आदेश को ध्यान में रखकर हटाये गये ललितपुर उपकेन्द्रों पर कर्मचारियों को बहाल करने की मांग उठायी। इसके अलावा लाइन मैन स्व.जगभान जो कि बांसी पावर हाऊस पर तैनात थे, जिनकी पूर्व में विद्युत दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी के परिजनों को दुर्घटना हित लाभ नहीं मिला है, जिसे शीघ्र दिलाये जाने की भी मांग उठायी गयी। इसके अलावा माह अगस्त का आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन लाम्बित चल रहा है। माह सितम्बर भी आधे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी माह अगस्त का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द माह अगस्त का वेतन भुगतान कराने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, महामंत्री अब्दुल हक, मण्डलाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, पंकज कुमार रजक, रामसहाय, रामगोपाल, आशुतोष तिवारी, जीवनलाल, कृपाल, रामेश्वर प्रसाद, नीरज परिहार, अभिनव राजपूत, देवराज, अवनीश कुमार, अजय नरवरिया, अजब राजपूत के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।