एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में नशीली दवाएं न बेंचने के लिए दिलाई गई शपथ

0
363

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के पूजा मेडिकल में युवाओं को नशे से बचाने के लिए एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत औषधि निरीक्षक ने मेडिकल संचालकों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही तीन दिनों के अंदर सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए।
युवाओं को नशे से बचने के लिए प्रशासन ने मेडिकल संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को कस्बे के पूजा मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बैठक कर औषधि विक्रय पर निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे तीन दिनों के अंदर लगवाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिना चिकित्सक के पर्चे के बगैर दवा विक्रय न करने के निर्देश दिए गए। युवाओं को नशे से बचने के लिए मेडिकल संचालकों को नशीली दवाएं न बेचने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर गुप्ता मेडिकल स्टोर, लकी मेडिकल स्टोर, राहुल मेडिकल स्टोर, कोठारी केमिस्ट, श्रीसाईं मेडिकल स्टोर, गुनगुन मेडिकल स्टोर, पूजा मेडिकल स्टोर, शिवम मेडिकल स्टोर, प्रिंस मेडिकल स्टोर, पुनीत मेडिकल स्टोर, साहू मेडिकल स्टोर, कुशवाहा मेडिकल स्टोर, मनोज मेडिकल स्टोर, शिव मेडिकल स्टोर, शांति मेडिकल स्टोर, न्यू प्रभात मेडिकल स्टोर, लाइफ मेडिकल स्टोर, अविनाशी मेडिकल स्टोर, एसके मेडिकोज, शंकर मेडिकल स्टोर, भारत मेडिकल स्टोर, कुमार मेडिकल स्टोर, प्रजापति मेडिकल स्टोर, पाल मेडिकल स्टोर के संचालक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here