बीईएल मेक एम-3 माडल ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ

0
149

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11.09.2023 से बीईएल मेक एम-3 माडल ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी का कार्य आज दिनांक 11.09.2023 को प्रातः 09.00 बजे से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। एफएलसी के प्रारम्भ होने से पूर्व जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं उपस्थित सुरक्षा बलों एवं कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि बिना वैध पास के किसी भी व्यक्ति को अन्दर प्रवेश नहीं दिया जाये।
एफएलसी सुपरवाइजर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एफएलसी हाल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आईडी कार्ड के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1461 बैलेट यूनिट, 1233 कण्ट्रोल यूनिट एवं 1324 वीवीपैट की एफएलसी की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here