Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeटीचर बन कर बच्चियों को पढ़ाया फिर उनके साथ भोजन किया एसडीएम...

टीचर बन कर बच्चियों को पढ़ाया फिर उनके साथ भोजन किया एसडीएम ने

उरई (जालौन)। कस्तूरबा की बच्चियों के साथ नए साल की खुशियां मनाने एसडीएम विद्यालय पहुंची जहां पहले बच्चियों की क्लास लगाकर उनको पढ़ाया फिर उनके साथ भोजन किया। बच्चियों के साथ एसडीएम ने भोजन कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी।
कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों के बीच नए साल पर एसडीएम ज्योति सिंह पहुंचीं और उनके साथ काफी समय बिताया। एसडीएम ने पहले बच्चियों की क्लास लगाई और उनसे संवाद किया। उसके बाद उन्होंने बच्चियों के साथ बैठ कर भोजन किया। नए साल के मौके पर एसडीएम को अपने साथ भोजन करते हुए देख बच्चियों के चेहरे पर आई मुस्कान देखने लायक थी। एसडीएम ने विद्यालय प्रबंधन से समस्याएं जानने की कोशिश की तो बताया गया कि पीछे की बाउंड्री वाल कहीं कहीं टूटी है जिसका बनना सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है। इसके अलावा विद्यालय में नाले का पानी भी आ जाता है। एसडीएम ने बताया, दोनों समस्याओं को लेकर ईओ नगरपालिका को पत्र लिखा जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता काफी अच्छी थी और बच्चियों की देखभाल भी ठीक तरीके से की जा रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular