अवधनामा संवाददाता
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के ग्राम रूदौलिया निवासिनी एक महिला की जमीन पर कब्जा कराने के लिए तीस हजार रूपए रिश्वत लेने के मामले में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने आरोपी लेखपाल आबिश हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आरोपी लेखपाल को निलम्बित करके भूलेख कायार्लय से संबद्ध कर दिया गया है और संपूर्ण प्रकरण की जांच तहसीलदार कर्नलगंज को सौंपी गई है। एक महिला ने बैनामा शुदा आवासीय भूमि पर लेखपाल पर उसकी भूमि पर कब्जा कराने के लिए तीस हजार रूपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए नोटरी शपथपत्र सहित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया था।
मामला तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है। यहाँ के ग्राम रूदौलिया की महिला श्याम कुमारी पत्नी तीरथराम का आरोप है कि उसने एक भूमि का बैनामा लिया था,जिसकी नाप कराने के पहले लेखपाल ने कहा कि तुम्हारे खेत में दूसरे का छप्पर आ रहा है जिसे बरसात खत्म होते ही हटवा दिया जाएगा। तब अपनी जमीन पर कब्जा कर लेना। लेकिन उसका छप्पर नहीं हटाया गया। तब तक दूसरे लेखपाल की तैनाती हो गई। आबिश हुसैन लेखपाल ने महिला से कहा कि तीस हजार रूपए दो तो उसका छप्पर हटवा कर तुम्हारा कब्जा करवा देंगे। उसने पैसा दे दिया लेकिन सात महीने बीत चुके हैं। अभी
तक ना उसकी जमीन पर कब्जा मिला और ना ही लेखपाल द्वारा पैसा ही वापस किया जा रहा है। महिला का आरोप है उसकी जमीन पर कब्जा नहीं कराया जा रहा है। जिससे त्रस्त होकर महिला ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी हीरालाल ने मामले की स्वयं जांच की और मौके पर पहुंचकर महिला की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाने के निर्देश दिये।