नौतनवा (महराजगंज)। तहसील क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार को उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार मय नायब तहसीलदार अपने सरकारी वाहन को छोड़कर मोटर साइकिल से खाद बीज की दूकानों की जांच करने पहुंच गए। उन्होंने दूकान पर पहुंच कर पहले तो ग्राहक बनकर खाद की बोरी का दाम पूछा और तब फिर दूकान के स्टाक रजिस्टर,विक्री रजिस्टर को चेक करना शुरू किया तथा गणेश पुर व रमगढवा में तेरह सौ पचास की खाद सत्रह सौ रुपए में बेचे जाने के कारण दो दूकानों को सीज कर दिया।यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई जिसके कारण खाद की दूकानों का सटर गिरा कर ब्यापारी इधर उधर घूमते नजर आए।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी नौतनवा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में कुछ जगहों से खाद को नेपाल के लोगों को बेचने तथा यहां के किसानों से अधिक दाम लेने की शिकायत कयी दिनों से मिल रही थी लेकिन जब हम लोग निकलते थे तो लोग दूकान बंद कर भाग जाते थे जिससे सफलता नहीं मिलती थी इसलिए मैंने मोटर साइकिल से जाकर जांच करने का निर्णय लिया। उन्होंने दूकान दारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप यदि नियमानुसार काम नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।