एसडीएम ने बालू भरे ट्रकों को पकड़कर किया सीज

0
185

अवधनामा संवाददाता

नरैनी/बांदा। उपजिलाधिकारी सहित मौके पर मौजूद टीम के द्वारा कस्बे में बालू भरे ओवरलोड ट्रक पकड़ कर कोतवाली में सीज कराये जाने का कार्य किया।
बता दे जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार ओवरलोडिंग पर लगाम लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं।कस्बे से ओवरलोड मोरम भरकर निकल रहे चार ट्रकों को पकड़े जाने का कार्य किया गया।जिनके खिलाफ कार्यवाही प्रकाश में लायी गयी।इस दौरान उपजिलाधिकारी रजत वर्मा सहित पुलिस व खनिज और परिवहन विभाग के लोग मौजूद रहे।बता दे कस्बे के करतल मार्ग पर दिन रात बालू भरे ट्रकों की निकासी होती हैं।मध्यप्रदेश के जिगनी चंदौरा बरौली से आने वाले तमाम ट्रक बिना प्रपत्र के निकल जाते है।शाम को करीब 6 बजे से लोकेशन बाज पूरी रात रेकी करने का कार्य करते है।जो बालू खदानों तक लोकेशन पहुचाये जाने का कार्य करते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here