एसडीएम सहजनवा सुरेश राय ने किया पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण

0
361

SDM Sahjanwa Suresh Rai inspected the animal shelter

अवधनामा संवाददाता

आश्रय स्थल में मौजूद पशुओं को एसडीएम ने खिलाया चारा
गोरखपुर (Gorakhpur)। गोवंशीय पशुओं के रहने की व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए सोमवार को एसडीएम सहजनवा सुरेश राय सहजनवां स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल पर पहुंचे ।
एसडीएम सहजनवा सुरेश राय ने इस दौरान पशुओं के रख रखाय की जानकारी ली साथ ही उन्होंने पशु आश्रय स्थल पर मौजूद गाय को गुड और चारा खिलाया। एसडीएम यहाँ की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।
बताते चले की कोरोना काल में जब पूरी दुनिया समेत भारत के तमाम हिस्सों में लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे तो ऐसे समय में भी सहजनवां के कान्हा पशु आश्रय स्थल पर नगर पंचायत सहजनवां द्वारा यहाँ रखे गए पशुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
इस कान्हा उपवन में नगर पंचायत सहजनवां की ईओ पूजा सिंह परिहार द्वारा न सिर्फ चारे पानी की बेहतर व्यवस्था की गई बल्कि समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं के चेकअप की पूरी व्यवस्था है।
सहजनवां स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल का रखरखाव नगर पंचायत सहजनवां द्वारा किया जाता है और वर्तमान समय में ईओ पूजा सिंह परिहार के अवकाश पर होने के कारण एसडीएम सहजनवा सुरेश राय के पास नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का भी चार्ज है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here