दिव्यांग बच्चों संग एसडीएम ने खेली होली

0
121

SDM played Holi with children with disabilities

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया/आजमगढ़। (Azamgarh)  कैलासी महिला विकास समिति ध्यानीपुर, लोहारा द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय में  होली के शुभ अवसर पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह  तथा  प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया  पंकज पांडेय व अन्य सभी हमराहीओं ने ने दिव्यांग बच्चों संग होली खेली।

इस मौके  पर उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों के लिए मिठाईयां, मास्क, सैनिटाइजर भी बांटे। वही दिव्यांग बच्चों ने खूब डांस किया और अपने बीच उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को पाकर दिव्यांग बच्चों का खुशी का ठिकाना ना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र, प्रियंका समेत महिला आरक्षी व कांस्टेबल भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here