Monday, March 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarनवसृजित नगर पंचायत मथौली का प्रशासक नियुक्त हुई एसडीएम कप्तानगंज

नवसृजित नगर पंचायत मथौली का प्रशासक नियुक्त हुई एसडीएम कप्तानगंज

 

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। बीते 6 अगस्त को प्रदेश सरकार द्वारा  मथौली बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया। इसके बाद नगर पंचायत में वार्डो का गठन लगभग पूर्ण कर लिया गया। अब केवल चुनाव प्रक्रिया बाकी है इसके लिए संभावित प्रत्याशी जनसम्पर्क में लगे हुए है। शासन के निर्देश पर डीएम कुशीनगर ने एसडीएम कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव को नवसृजित नगर पंचायत मथौली का प्रशासक नियुक्त किया है साथ ही अधिशासी अधिकारी रामकोला अम्बरीष कुमार सिंह को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
बता दें कि मथौली बाजार को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया है। शासन के घोषणा होते ही जिलाधिकारी के रिपोर्ट पर तहसील हाटा की राजस्व टीम ने नगर पंचायत को 16 वार्ड का गठन करते हुए अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपा दिया है। जिलाधिकारी ने बीते 7 अक्टूकर को एक आदेश जारी करते हुए ईओ एवं प्रशासन नियुक्त किया है तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पूर्ण होने तक कार्य करते रहने का उल्लेख किया गया है। अधिशासी अधिकारी रामकोला अम्बरीष कुमार सिंह को नगर पंचायत मथौली बाजार का प्रभारी तो एसडीएम कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव को प्रशासक नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब मोतीचक ब्लाक के 6 गांव मथौली बाजार, रानीपार उर्फ हरैया, फरदहां, लोहेपार, सिरसिया व बहुआस के ग्राम प्रधान एवं 12 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद मुक्त हो हो गए हैं। खंड विकास अधिकारी मोतीचक अनिल कुमार राय ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत में शामिल गांव में कोई नया कार्य की स्वीकृति नहीं दी गयी है जो कार्य पूर्व में स्वीकृत है व कार्य पूर्ण होने तक चलता रहेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular