डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। सोमवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंडी परिसर सहियापुर में चल रहे धान क्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी डॉ० संजीव दीक्षित ने निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि परिसर में स्थित कुल सात केंद्रों को धान खरीद का लक्ष्य 106000 कुंतल रखा गया था जिसके सापेक्ष 78877.80 कुंतल अर्थात लक्ष्य के सापेक्ष 74 प्रतिशत की खरीद हो चुकी है। सभी कृषको में 664 कृषकों को पीएफएमएस के माध्यम से तथा 21 कृषकों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान भी किया जा चुका है। मौके पर निरीक्षण के समय उपस्थित ग्राम फतेहपुर निवासी द्वारिकाधीश मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि धान की खरीदारी अच्छे से की जा रही है तथा केन्द्र प्रभारियों द्वारा कृषकों के साथ अच्छा व्यवहार भी किया जाता है।
Also read