महोबा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी व खरेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान सीएचसी ओपीडी परिसर आदि जगहों की साफ सफाई का जायजा लिया साथ ही दवाओं के स्टाक रजिस्टर पर भी नजर डाली। इस मौके पर मौजूद लोगों द्वारा चिकित्सकों व स्टाफ बढ़ाए जाने की मांग उठाई गईए जिस पर एसडीएम ने उच्चाधिकारियों से इस बावत बात किए जाने का आश्वास दिया। निरीक्षण दौरानं दो लेब टेक्निशियन तैनात होने के बाद भी दोनो टेक्निशियन दौरान नदारत मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई।
उपजिलाधिकारी डा0 प्रदीप कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी व खरेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में व्यवस्थाएं चाक चौबन्द मिली, लेकिन सीएचसी में डाक्टर व स्टाफ की कमी पायी गयी। निरीक्षण दौरान मौके पर केवल एक चिकित्साधिकारी ही कार्यरत हैंए जिसको लेकर चिकित्साधीक्षक सहित मौजूद लोगों ने सीएचसी में स्टाफ की तैनाती की मांग की। स्टाफ की की कमी को देखते हुए एसडीएम ने कहा कि इस बावत वह जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से बात करगें।
सीएचसी निरीक्षण के दौरान ओपीडी में आने मरीजों की संख्याए परिसर की सफाईए स्टाक रजिस्टरए एक्सरे रूम आदि का निरीक्षण किया। सीएचसी में केवल एक ही स्टाफ नर्स तैनात होने के कारण डिलेवरी कार्य प्रभावित पाया गयाए जिस पर अतिरिक्त नर्स की तैतानी किए जाने की एसडीएम द्वारा बात कही गई। इस मौके पर डा0 राजेश कुमार वर्मा फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार सुभाष पटेल रौनक तिवारी मौजूद मिले। निरीक्षण दौरान बताया गया कि डा0 सुनील सचान की पोस्टिंग खरेला सीएचसी में है लेकिन उनका सम्बद्धीकरण जिला चिकित्सालय में होने के कारण अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पायी है।