डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण के अंतर्गत ग्राम ग्राम परसा हुसैन, बजरहा के कैम्प का उपजिलाधिकारी डॉक्टर संजीव दीक्षित ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चा ही स्वस्थ रहेगा बीमारियों से दूर रहेगा। एएनएम के सारे लॉजिस्टिक्स का अवलोकन किया। गर्भवती माता, बच्चों को दिए जा रही सेवाओं के बारे में एएनएम से जानकारी ली। आंगनवाड़ी अनुराधा की अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने का आदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा हटवा बुजुर्ग, बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह द्वारा मिश्रौलिया, चौराबनगवा का निरीक्षण किया। टीकाकरण सत्र पर क्षेत्राधिकार पुलिस बृजेश वर्मा, शोएब अख्तर, प्रवीण पाठक एएनएम किस्मती देवी आशा उर्मिला देवी, आंगनवाड़ी सहायिका संगीता, सभासद मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।