अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिसे लेकर गुरुवार को एसडीएम और तहसीलदार ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को एसडीएम राजेश कुमार सिंह और तहसीलदार सुशील कुमार ने नगर के गुरुद्वारा इंटर कॉलेज, रेलवे कर्मचारी इण्टर कालेज, केंद्रीय विद्यालय,व प्राथमिक विद्यालयो में बनाए जाने वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग व चौकस है। सभी बूथों का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही सभी बूथों पर साफ-सफाई, पानी, शौचालय व बिजली समेत सभी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है। एसडीएम ने संबंधितों को पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी,आने जाने वाले रास्तो इत्यादि की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत इत्यादि लोग मौजूद रहे।