राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग एसडीएम ने की बैठक

0
123

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज, कुशीनगर। तहसील सभागार में नगर निकाय की निर्वाचक नामावलियों के वृहद मतदाता पुनरीक्षण परिवर्धन, विलोपन, संसोधन एवं मतदेय स्थलों के संभाजन व दावे आपत्तियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिलाध्यक्ष व मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्वाचक नामावलियों में अधिक से अधिक से नाम जोड़वाने की अपील की गई।
एसडीएम रतनिका ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान चल रहा है। जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है और उस गांव में निवासी है उनका नाम अवश्य जोड़ा जाए। पात्र व्यक्ति दो फोटो एक पहचान पत्र के साथ बीएलओ को उपलब्ध करा दें जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। मृतक और गांव से दूसरी जगह चले गए लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। किसी मतदाता पहचान पत्र में कोई संशोधन कराना हो या कोई गलती हो तो फार्म भर कर संशोधन भी कराया जा सकता है। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 7 नवम्बर  तक चलेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची अपडेशन में सहयोग की अपील की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here