कप्तानगंज थाने में एसडीएम ने सुनी फरियाद

0
196

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज, कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार एसडीएम कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कप्तानगंज थाने में जनता दर्शन के दौरान पीड़ितों की फरियाद सुनी। इस मौके पर एसडीएम के समक्ष पांच मामले आये जिसमें तीन राजस्व, एक विकास व एक पुलिस विभाग का था, जहां मौके से दो मामलों का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर दो से तीन दिन में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें। इसमें कही से भी लापरवाही सामने आई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी। इस लिए मामलों के निस्तारण में दिए न करे तत्काल निस्तारण करा दें। इस मौके पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज अनिल कुमार उपाध्याय, लेखपाल मारकंडे गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here