छापेमारी में बालू लदी नाव को एसडीएम ने तोड़वाया

0
165

अवधनामा संवाददाता

ठंड का फायदा उठाकर रातभर अवैध खनन कर रहे खनन माफिया

कप्तानगंज, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी के टेडिया घाट पर एसडीएम कप्तानगंज ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी किया। छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया भाग निकले। वहीं बालू लदी नाव को जेसीबी मशीन से बाहर निकलवाकर तोड़वा दिया। प्रशासन के इस कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

छोटी गंडक नदी के टेडिया घाट पर अवैध बालू खनन की सूचना पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव शुक्रवार की सुबह तड़के उक्त घाट पर पहुंच गए। खनन माफिया भागने में तो सफल हो गए लेकिन बालू लदी नाव को छोड़ गया। एसडीएम ने मौके से जेसीबी मशीन से नाव को तोड़वाया और घाट पर खनन कर डंप किए गए बालू को नदी में डलवा दिया। प्रशासन के इस कार्यवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि ठंड का फायदा उठाते हुए खनन माफिया रातों रात अवैध खनन तेजी से कर रहे है और रातों रात गंतव्य तक पहुंचा दे रहे है। तहसील क्षेत्र के सुअरहा घाट पर अवैध खनन शबाब पर है। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न चर्चित घाटों पर रातभर खनन किया जा रहा है।

कप्तानगंज थाने में 19 वाहनों की होगी नीलामी

कप्तानगंज। विभिन्न मामलों में लंबित वाहनों की नीलामी न्यायालय के आदेश पर कल 26 नवंबर को कप्तानगंज थाना परिसर में तहसीलदार कप्तानगंज के नेतृत्व में 19 चार पहिया व दो पहिया वाहनों होगी। कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक राजकुमार बरवार ने बताया कि विभिन्न मामलों में लंबित वाहन की नीलामी 26 नवंबर को तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के नेतृत्व में होगी। इच्छुक लोगों से आग्रह है कि समय पर आकर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here