उरई (जालौन)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एसडीएम विनय मौर्य और खनन अधिकारी जीएन दत्ता ने संयुक्त रूप से औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने बिना रॉयल्टी कागजात के कुल छह मोरंग वाहनों को पकड़ा। सभी वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया और संबंधित धनराशि तत्काल जमा कराई गई।
एसडीएम विनय मौर्य ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिना रॉयल्टी और उचित कागजातों के मोरंग का परिवहन करना पूरी तरह से गैरकानूनी है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि खनन से जुड़े सभी कार्य कानूनी तरीके से और नियमों का पालन करते हुए किए जाएं। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि यह लगातार चलता रहेगा। खनन अधिकारी जीएन दत्ता ने कहा कि मोरंग परिवहन से जुड़े सभी वाहन मालिकों को चेतावनी दी जाती है कि वे बिना रॉयल्टी और कागजात के परिवहन न करें, चेकिंग के दौरान कागजात न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।