अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
एक से 30 जून तक चलेगा अभियान, 90650 की स्क्रीनिंग का लक्ष्य
टीबी सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और बीसीपीएम को किया गया प्रशिक्षित
हमीरपुर : जिले में गैरसंचारी रोगों की प्रभावी तरीके से स्क्रीनिंग किए जाने को लेकर एक जून से अभियान शुरू होगा। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में 30 साल की उम्र पार कर चुकी कुल आबादी के 37 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि समय रहते बीमारियों से ग्रसित होने वालों को उपचार और सही परामर्श मिल सके। अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को जिला टीबी सभागार में जनपद भर में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और बीसीपीएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
एक से 30 जून तक विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर गैरसंचारी रोगों से ग्रसित होने वाली आबादी की सघन स्क्रीनिंग की तैयारी शुरू की गई है। शुक्रवार को टीबी सभागार में जनपद भर के सीएचओ और बीसीपीएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) मंजरी गुप्ता ने बताया कि जनपद में 30 साल की उम्र पार करने वालों की आबादी करीब 3.62 लाख है। इस आबादी की 37 फीसदी 90650 लोगों की स्क्रीनिंग की जानी है। इसके लिए सभी सीएचओ स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से 30 साल की उम्र पार करने वालों में तीन किस्म के कैंसर ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच करेंगे, जिन भी मरीजों में इन रोगों की संभावना होगी, उनका विवरण फार्म में भरा जाएगा और ऐसे मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंधक सुरेंद्र साहू ने बताया कि गैरसंचारी रोग दबे पांव आते हैं । लोगों को पता भी नहीं होता है और वह इन बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं । खासतौर से इस इलाके में गुटखा-पान का सेवन करने वालों की संख्या ज्यादा होने से ओरल कैंसर के केस भी बढ़े हैं। समय से पहले इन रोगों की जानकारी हो जाने पर सही इलाज मिल जाता है।
Also read