भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने की कलेक्टर से मुलाकात

0
105

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने आज गुरुवार को जिले के कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा किए। जिसमें राज्य प्रशिक्षण केंद्र जीवन में स्काउट गाइड रोवर रेंजर सर्विस कैंप 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के दिन तक आयोजित होने वाले पौधरोपण कार्यक्रम एवं एक पेड़ मां के नाम तथा सर्वधर्म प्रार्थना के लिए आमंत्रण करने एवं व्यवस्था संबंधी मुद्दे शामिल थे।

गांधी- शास्त्री जयंती के दिन कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण तथा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा। मैदान समतलीकरण के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन से रिजेक्ट मटेरियल एवं वृक्षारोपण के लिए पौधे एवं तार घेरा के लिए वानिकी विभाग से सहयोग के लिए निवेदन किया गया। कलेक्टर श्री सोनी ने भी जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वय कर सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर राज्य मुख्य आयुक्त के साथ राज्य उपाध्यक्ष विजय केसरवानी, जिला मुख्य आयुक्त बलोदाबाजार डॉ अजय राव,जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा एस के गेंदले, संगठन आयुक्त सूरज कसार एवं स्काउट मास्टर ईनूराम वर्मा उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here