स्काउट से मिलती है समाज सेवा की प्रेरणा

0
145

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम घोड़ादेऊर में स्थित आर के पांडे शिशु शिक्षा निकेतन में आज भारत स्काउट एंड गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक ऋषिकेश पांडे ने किया। इस अवसर पर स्काउट के ट्रेनर द्वारा बच्चों के बीच रस्सी गांठ तथा प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित गुण बताए गए। तीन दिन के इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक ऋषिकेश पांडे ने किया और कहा कि स्काउट से हमें समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है तथा अनुशासित रहकर हम सभी लोग समाज में विभिन्न क्रियाकलापों को चलाते हैं। ट्रेनर राहुल गोंड ने शिविर में बच्चों को विभिन्न प्रकार के क्रिया कलापों को बताया जो छात्र-छात्राओं के जीवन का एक अंग होता है। दुर्घटनाओं से बचाव, दैवी आपदा में रहना आदि तरह-तरह के उपयोगी कार्यक्रमों को सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से बताते हुए स्काउट गाइड गीत के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए उसे बड़े मन से जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस दौरान स्काउट गाइड के ट्रेनर राहुल गौड़ विद्यालय के अध्यापक सोनू गुप्ता विपिन यादव अजित कुमार अध्यापिका खुश्बू उपाध्याय उर्मिला रोशनी गुड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here