श्रीमत परमहंस संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
शुक्रवार को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद के तत्वाधान में आयोजित बीएड् परिचयात्मक शिविर और स्काउट गाइड शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ।पी एम श्री राजकीय इंटर कालेज टीकरमाफी के प्रधानाचार्य राहुल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार मिश्र प्राचार्य और विशिष्ट अतिथि डॉ अब्दुल हमीद (प्रवक्ता) पी एम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज, टीकरमाफी, ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर इस समापन शिविर का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत डॉ प्रतीक त्रिपाठी , विभागाध्यक्ष ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का वाणी के माध्यम से स्वागत उद्बोधन किया।
डॉ अब्दुल हमीद जी ने स्काउट और गाइड के महत्व को बताया और सेवा भावना से ओतप्रोत रहते हुए सेवा करने के प्रति सभी को जागरूक किया ।
राहुल सिंह ने कहा की स्काउटिंग एक स्वयंसेवी संगठन है जो युवाओं के भीतर शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास में अपना योगदान देती है एवं युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन में रहने की प्रेरणा देती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि स्काउटिंग का प्रशिक्षण लोगों को सेवा और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है और सभी को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करता है । परिचयात्मक शिविर के मुख्य प्रशिक्षक- जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शशांक यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती रेणुका पांडेय व जिला ट्रेनिंग काउंसलर (स्काउट) मो0 शकील खान, सचिन शर्मा और महाविद्यालय के परिसर के समस्त अध्यापक चंद्रदेव त्रिपाठी विभागाध्यक्ष डॉ प्रतीक त्रिपाठी , डॉ जनार्दन मिश्र प्रवक्ता , बृजेंद्र बहादुर सिंह प्रवक्ता, भास्कर प्रसाद त्रिपाठी प्रवक्ता बी0एड0 आदि मौजूद रहे।
Also read