अवधनामा संवाददाता
अनुशासन का बोध कराता है स्काउट-गाईड- अरुण
एसएमबीएल पीजी कालेज में आयोजित रहा पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर
मथौली बाजार, कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल पीजी कालेज में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन मंगलवार को स्काउट-गाइडों द्वारा बनाये गये आकर्षक टोलियों का निरीक्षण के दौरान किया गया।
समापन के मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट-गाइड देश व समाज का एक सच्चा सेवक होता है, जो देश की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। स्काउट गाइड का मूल मंत्र ही समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि अनुशासनशीलता और अच्छे नागरिक होने का विकास स्काउट गाईडिंग के माध्यम से किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट-गाईड बच्चों में अनुशासन का बोध कराता है। स्काउट गाईडो ने शिविर के दौरान अपने हुनर का अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उनके अन्दर सिखने की क्षमता जागृत हुई है। अंत सभी स्काउट गाईडो को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट-गाइड सतीश कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त मोहम्मद इजहारुल खान, निवेदिता श्रीवास्तव, शकील अफगन, रजनीश कुमार पाण्डेय, रमेश यादव, सुधीर चौहान, फरीदा खातून, श्रीराम मिश्र, अभय सिंह, फरिद अहमद, अशोक कसौधन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्रशिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी
पांच दिवसीय स्काउट गाइड में प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट गाइडों को प्रतिज्ञा, वचन, उद्देश्य, इतिहास, टेंट निर्माण, गांठें बंधन, पिरामिड और मीनार, आत्म निर्भर बनना, सड़क नियम, प्राथमिक सहायता आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टोलियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।