अवधनामा संवाददाता
इटावा। भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा की ओर से पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण का भव्य शुभारम्भ हुआ|जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक कैलाश यादव रहे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस स्काउट गाइड ने प्रार्थना,झंडागीत,नियम प्रतिज्ञा,बाया हाथ मिलाना,स्काउटिंग का इतिहास, सैल्यूट,ध्वज शिष्टाचार वर्दी बिना बर्तन के भोजन बनाना,टेंट लगाना,ध्वजारोहण के साथ साथ प्रतिदिन भलाई के कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक कैलाश यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र-छात्राओ को एक सफल नागरिक बनने की प्रेरणा देता है वही जिला संगठन आयुक़्त गाइड स्वीटी मथुरिया,कमलेश कांत सहयोगी प्रशिक्षक अर्चना चौधरी,अच्युत कुमार त्रिपाठी के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न कराया।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त अध्यापक अध्यापिकायें तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिवानी तिवारी ने किया।