अनुशासन और जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट गाइड : नवरंग

0
302

अवधनामा संवाददाता

तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे में स्थित श्रीमती राधिका देवी इंटरमीडिएट कालेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन स्काउट-गाइडों द्वारा बनाए गए आकर्षक टोलियों का निरीक्षण के दौरान किया गया।

शिविर समापन के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष नवरंग ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन का बोध कराता है। साथ ही उच्च नागरिक बनाने का सशक्त माध्यम भी स्काउट गाईड है। विशिष्ट अतिथि रहे प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि स्काउट गाइड के मध्यम से बच्चों में प्रतिज्ञा व नियमों का पालन सीखने के साथ ही देशभक्ति की भावना जागृत होती है। इसके पूर्व में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गाया। इसके बाद छात्राओं द्वारा वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तीन दिवसीय शिविर में स्काउट गाइडों द्वारा टेंट निर्माण, गांठ बांधना, स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता का संदेश देते हुए रसोई, शौचालय, मकान, सड़क, इतिहास की स्वच्छता व वृहद कैंप, फायर क्रियान्वयन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदरश सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। शिविर का संचालन जिले से आए ट्रेनर पंकज कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश पांडेय व निवेदिता श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान यशवंत सिंह, दिनेश राव, विनय श्रीवास्तव, पी.के. श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, ओंकार सिंह, कमलभान सिंह, आफताब आलम, दुर्गेश यादव, रंजना राव, बबीता सिंह, सुरज सिंह, हरिकेश सिंह, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here