अवधनामा संवाददाता
नवाबगंज /गोंडा स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है। जिससे कि बच्चे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राज्य, और राष्ट्र स्तर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उक्त विचार नवाबगंज के घंटाघर स्थित समा सिटी कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश स्काउट प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम शुक्ल स्काउट गाइड विशेषज्ञ ने व्यक्त किया। प्रशिक्षण शिविर का आगाज गाइड ट्रेनर अदिल अहमद और विद्यालय प्रबंधक जमाल शाह ने ध्वजारोहण करके किया। तत्पश्चात स्काउट के बच्चों द्वारा पूरे दल के साथ मार्च पास्ट किया गया। जिसका घनश्याम शुक्ला के नेतृत्व में अतिथियों ने निरीक्षण किया। स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को संबोधित करते हुए स्काउट ट्रेनर अदिल अहमद ने स्काउट के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा एवं प्रथम द्वितीय और तृतीय सोपान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधक जमाल शाह ने शिविर के प्रथम सफल दिवस पर आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। शिविर को सफल बनाने के लिए दिलशाद लियाकत, गाइड कैप्टन शमा बानो, रुचि सिंह, प्रिया पांडे, अंशु तिवारी, रूबीना सिंह का विशेष सहयोग रहा।
Also read