स्काउट गाइड कैडेटों ने निकाली अमृत महोत्सव की प्रभातफेरी.

0
60

Scout guide cadets took out the morning festival of Amrit Mahotsav.

अवधनामा संवाददाता

अमृत महोत्सव,चौरी-चौरा शताब्दी व काकोरी ट्रैन एक्शन की स्मृति में हुआ कार्यक्रम
प्रयागराज (Prayagraj): आज़ादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी/जिला मुख्य आयुक्त शिपू गिरी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला कमिश्नर स्काउट प्रवीण कुमार तिवारी तथा सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कमलेश द्विवेदी के नेतृत्व में सुबह 7 बजे मेडिकल कालेज चौराहे से चंद्रशेखर आज़ाद पार्क कम्पनी बाग तक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें 150 स्काउट मास्टर गाइड कैप्टेन तथा 500 से अधिक बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने झंडे बैनर स्लोगन युक्त तख्तियों के साथ प्रतिभाग किया। प्रभात फेरी का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। प्रभात फेरी की अगुवाई जिला एम.डी.एम.प्रभारी(ड़ी.सी.) राजीव त्रिपाठी ने की तथा उनके साथ जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान, जिला गाइड कैप्टेन प्रवीण सिंह, ब्लॉक स्काउट मास्टर शशिकान्त मिश्रा, बृजेश यादव, ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड सावित्री यादव, ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट पीयूष कुमार, संगठन कमिश्नर स्काउट वेद प्रकाश व सहायक सचिव राजनारायण शुक्ला भी अगुवाई करते रहे। प्रभात फेरी में बेसिक शिक्षा विभाग स्काउट-गाइड प्रयागराज के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शुक्ला तथा स्काउट गाइड शिक्षक चंद्रकांत,उमेश द्विवेदी,रईस अहमद,मो.नबी,विनोद सिंह,चंद्रशेखर,शत्रुघ्न सिंह, रीता शर्मा, किरन सिंह,रेखा अग्निहोत्री,बीना सिंह, लक्ष्मी सोनकर, मधुलिका सिंह, शिवभान,प्रेम नारायण,रमाशंकर,रेसाल सिद्दीकी,आलोक श्रीवास्तव,गज़ाला शबनम,पूनम गुप्ता,गायत्री यादव,आशा सिंह,श्वेता सिंह,कमल कुमारी,ऊषा कुशवाहा आदि के साथ समस्त कस्तूरबा विद्यालयों की गाइड कैप्टेन ने प्रतिभाग किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here