अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। कक्षा कक्ष में तकनीकी शिक्षा को बेहतर आयाम देने एवं स्किल डेवलपमेंट हेतु बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा में समय समय पर विभिन्न गतिविधियां संचालित किया जाता है इसी के क्रम में स्काउट और गाइड के द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने दिनांक 21 से 23 जुलाई तक अयोजित किया जिसमें प्रथम दिवस में पंजीकरण, एकत्रीकरण, ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झण्डा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, बायां हाथ मिलाना, स्काउट चिह्न, सैल्यूट, टोली निमार्ण, इतिहास एवं खेल गतिविधियां आदि बताया। द्वितीय दिवस पर उद्देश्य, नीति, नियम तथा संगठन, स्मार्टनेस एंड गुड ऑर्डर, सीटी के संकेत, मार्च एण्ड ड्रिल, वर्दी, कलर पार्टी, बीपी सिक्स, स्वास्थ्य की सामान्य जानकारियों के साथ सोपान की गांठ एवं बंधन आदि बताया। तृतीय दिवस पर प्राथमिक चिकित्सा, दल की बैठक, कुकिंग, पिनियरिंग, सिग्नलिंग एवं दल के विस्तृत खेल के साथ टेंट निर्माण की जानकारी दिया। समापन समारोह समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री अरविंद वर्मा ककराहवा के स्वर्ण व्यवसाई एवं विशिष्ट अतिथि श्री बुद्धिराम प्रसाद प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय नंदनगर रहें जिन्हे स्काउट के छात्रों ने स्कार्फ लगाया तथा ज़िला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने बैज लगाकर एवं मूवमेंटो भेंट कर स्वागत वंदन, अभिनंदन किया। स्काउट और गाइड के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ कविता, योग नृत्य आदि प्रस्तुत कर मुख्यातिथि एवं अभिभावकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय ने टेंट का निरीक्षण कर बिना बर्तन से बने भोजन का आंनद लिया। इस अवसर पर छात्रों की माताएं एवं अभिभावक हरिश्चंद्र, मंजू देवी, श्यामसति, नेमा देवी, सोनमती, लालमन, सुंद्रावती, कमलावती, शैलेंद्र नाथ शुक्ल, सुशीला, दुर्गावती आदि उपस्थित रहे।