बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मां की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर

0
63

अवधनामा संवाददाता

सेवरही-तमकुहीराज मार्ग के भटवलिया इंटर कालेज के पास हुई हादसा

तमकुहीराज, कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवलिया इंटर कालेज के सामने सेवरही-तमकुहीराज मार्ग पर स्कूटी से जा रहे मां बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। इस घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहे पुत्र को गंभीर चोटें आई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। वही घायल का ईलाज सीएचसी तमकुही में चल रहा है।

सोमवार की दोपहर बाद तमकुहीराज थानाक्षेत्र के रामंचद्रपुर निवासी गणेश कुमार अस्थाना 42 वर्ष अपनी माता सुभावती देवी 85 वर्ष पत्नी स्व. उमाशंकर लाल अस्थाना की स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने के लिए इलेक्ट्रीक स्कूटी से तमकुहीराज से सेवरही लेकर जा रहे थे। गणेश कुमार अभी फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के सामने पहुँचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दिया। ट्रक द्वारा स्कूटी में टक्कर मारने की घटना में स्कूटी पर सवार सुभावती देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गनेश कुमार अस्थाना बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने घटना की जानकारी तमकुहीराज पुलिस को दी।
इस घटना के बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में पकड़ लिया है। सूचना पाकर मौके पर पंहुची तमकुहीराज पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुँचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनके गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मृतका के शव का पंचनामा बनाकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here