अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। भारतीय भू चुंबकीय संस्थान मुंबई में मोटिवेशनल व्याख्यान के दौरान सुल्तानपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एसपी ब्रजेश मिश्र ने वैज्ञानिकों तथा शोधर्थियों को उत्साहसंपन्न और दृढ प्रतिज्ञ होकर सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ने का आह्वाहन किया | उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि उनकी कोई खोज तभी महत्वपूर्ण होती है जब वह समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए उपयोगी हो | इसके पहले संस्थान के निदेशक प्रो.ए.पी. डिमरी और रजिस्ट्रार आशुतोष शुक्ल ने श्री मिश्रा का स्वागत किया | रिसर्च स्कॉलर्स तथा वैज्ञानिकों ने व्याख्यान को काफ़ी सराहा | संस्थान के निदेशक प्रो. डिमरी को ब्रजेश मिश्र ने सनातन धर्म और संस्कृति पर लिखे अपने लेखों का संकलन भी भेंट किया | इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM ) मुंबई के निदेशक प्रो. मनोज तिवारी तथा सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च ऑन कॉटन टेक्नोलॉजी ( CIRCOT) मुम्बई के निदेशक प्रो. एस. के. शुक्ल तथा कई अन्य संस्थानों के प्रोफ़ेसरों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें अपने लेखों का संकलन भेंट किया गया | श्री मिश्र अपने मुंबई भ्रमण के दौरान कई अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे |