Monday, August 4, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaराजकीय इंजीनियरिंग कालेज में विज्ञान दिवस मनाया गया

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में विज्ञान दिवस मनाया गया

अवधनामा संवाददाता

बांदा। राजकीय इंजिनियरिंग कालेज बांदा में आज स्टार्टअप एंड इन्नोवेशन तथा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर परिसंवाद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन व विभा मंत्र गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम को उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डा. विभाष यादव द्वारा किया गया ।जिसमें मुख्य अथिति को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया व उनका औपचारिक परिचय दिया गया। मुख्य अतिथि एसोसिएट्स कॉर्पोरेट सलाहकार प्रेम प्यारा तिवारी ने कॉलेज के विद्यार्थियों को स्टार्ट अप तथा इनोवेशन पर ज्ञान साझा किया। कार्यक्रम में भारत सरकार की स्टार्ट अप इंडिया, डीपीआईआईटी रजिस्ट्रेशन, स्टार्टअप स्कीम, एमएसएमई ,एसडीबीआई स्कीम के बारे में सभी को बताया। इसके उपरांत संस्थान में में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम को कॉलेज के विज्ञान क्लब ने संपन्न कराया। कार्यक्रम में भारत के महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी.वी रमन के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों को विज्ञान पर आधारित 3 लघु फिल्म दिखाई गई। जिसको सभी ने बहुत ही रोचकता से देखा। तदोपरांत विद्यार्थियों से फिल्म से संबंधित 5 प्रश्न पूछे गए। जिसमें द्वितीय वर्ष के छात्र संकल्प सिंह विजयी रहे तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कुलसचिव डॉ आशुतोष तिवारी ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव दिया। उन्होंने मुख्य अथिति का सादर अभिवादन किया व कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की। इस कार्यक्रम के दौरान विद्युत अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र सिंह, संस्थान के इनक्यूबेशन सेंटर के डिप्टी कोऑर्डिनेटर दीप सिंह ठाकुर ,मैनेजर ऑफ इनक्यूबेशन सेंटर मिस मोनिका अग्रवाल , डॉ शैलेंद्र बादल एवम अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मीडिया क्लब से शिवांश ओझा, वैभव चौधरी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular