पोलियो बूथ दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल,दवा पिलाकर बच्चों को सुरक्षित करें:- डॉ हुसैन

0
151

 

अवधनामा संवाददता

ललितपुर। पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली शनिवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से  निकाली गई। रैली का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा हुसैन खान ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली सीएमओ आफिस से पुराना सदर कांटा होते हुए घंटाघर पहुंची। इसके बाद यहां से चलकर वापस सीएमओ आफिस में समाप्त हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा हुसैन खान ने कहा कि नौनिहालों को पोलियो से बचाने के लिए पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाना जरूरी है। इस अभियान में जो लोग लगे हुए हैं, वह पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करें। पोलियो के खिलाफ जंग में सभी की भागीदारी जरूरी है। ब्लाकवार एवं शहरी क्षेत्रों के लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अभियान में लगी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।
पल्स पोलियो का बूथ दिवस 18 सितंबर रविवार को आयोजित होगा। इस बार पल्स पोलियो दिवस पर 0 से 5 साल तक के  195341 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को 805 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की 462 टीमें 19 सितंबर से 23 सितंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाने का काम करेगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 26 सितंबर सोमवार को दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 125 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीमों का औचक निरीक्षण करेंगे। पल्स पोलियो अभियान का रोजाना शाम को ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस, शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। जहां भी बूथ दिवस आयोजित होगा, वह सभी स्कूल खुले रहेंगे। इस मौके नोडल अधिकारी आरसीच डा डीसी दोहरे, डीपीएम रजिया फिरोज, जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी, महामारी विशेषज्ञ डा देशराज, डा राजेश भारती, डा सौरभ सक्सेना, लेखाधिकारी हेमंत कुमार,यूनिसेफ से अर्पिता, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा सुमित,  यूएनडीपी के वीसीसीएम  मो अरशद जिला कार्यक्रम समन्वयक गौरव जैन, शिवराम पटेल व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here