फर्रुखाबाद के विकासखंड कायमगंज क्षेत्र की प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में नव गठित स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेकर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति का संकल्प लिया। समिति के सचिव/प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने एसएमसी गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी भी बताई। उन्होंने कहा कि छमाही परीक्षा, द्वितीय सत्र परीक्षा, निपुण एसेसमेंट टेस्ट और मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी। अतः सभी बच्चों नियमित स्कूल आना जरूरी है। बच्चों की नियमित उपस्थिति में स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम शिक्षा समिति,पीटीएम,एमटीएम, मां समूह आदि को सक्रिय सहयोग करना चाहिए। श्री शुक्ल ने बताया कि एसएमसी की बैठक हर माह के पहले बुधवार को होती है।मीटिंग में खेतल सिंह,जयवीर, राजेन्द्र,नीरज, मोहिनी, नीलम, चंचला, इसरार, मीना, रामदेवी, वर्षा, ऊषा , रागिनी, अंजू,रेनू, नफीसा ,रामप्यारी,मानदेवी आदि उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न
Also read