अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। विश्व कैंसर दिवस पर शहर स्थित रेनबो हास्पीटल पर रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है।
रेनबो हास्पीटल के संस्थपक अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि हर साल 4 फरवरी को कैंसर डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आम लोगों को कैंसर के खतरों के बारे में जागरूक करना और इसके लक्षण को लेकर जानकारी देना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर वर्ष 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था, तबसे अब तक हर साल कैंसर दिवस पर नई थीम जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों में कैंसर के शुरूआती लक्षण दिखाई दे तो सही इलाज से वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि बच्चों में खून की कमी हो, खून की उल्टी हो, लीवर तिल्ली का बढ़ना आदि कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल डाक्टर से परामर्श लें। इस मौके पर डा.अमित पटेल, डा.शरद मिश्रा, डा.पुष्कर सिंह, डा.अमित सिंह, डा.दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।