टांडा अम्बेडकरनगर *एनुअल स्पोर्ट मेट 2024 में स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम आसोपुर टांडा में स्थित *कॉस्मोपोलिटन स्कूल* में शुक्रवार 29 /11 /2024 से *दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद* प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष अनूप विजय प्रबंधक पोल जोसेफ वह प्रधानाचार्य वैशाख पी ने संयुक्त रूप से किया जिसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया इसके बाद विद्यालय के चारों हाउस रेड, एलो, ग्रीन व ब्लू द्वारा मशाल लेकर मार्चपास्ट किया गया स्कूल के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी अयाज अब्बास द्वारा मशाल से मार्च पास्ट की अगवानी की गई ।इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिता रेस, लॉन्गजंप हाईजंप, डिस्कस थ्रो ,बॉल थ्रो ,शॉट पुट थ्रो ,जैवलिन थ्रो आदि,का विधिवत् शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन पीटी अध्यापक अब्दुल बरकत लेनिन व आलीशान सर के देखरेख में प्रारंभ हुआ। इस दौरान सभी अध्यापक ,अध्यापिकाओं व समस्त स्टाफ ने मौजूद रहकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। प्राइमरी विंग के नन्हे बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें रेस – मोहम्मद साजिद महरीन जैनब ,बाल थ्रो – मोहम्मद हिफ्ज़ान जमाल मोहम्मद साजिद, शटल रेस – अब्दुल्ला उमर, हबीबा अंसारी ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप- मोहम्मद अयान शाहिद, आदिना फातिमा .प्री जूनियर वर्ग में रेस – खुई अब्बास, अलीजा।बल थ्रो – मोहम्मद हबीब , शरियत फातिमा, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप- अलीजा साबीह,फ्रॉग जंप – सुहर्ष सोनी ।सब जूनियर वर्ग में रेस- मोहम्मद फारिज ,अंशिका चौधरी ,रिले – रेड हाउस प्रथम , डिस्कस थ्रो – आलिश्बा नूर, मोहम्मद रखशान, लॉन्ग जंप- आरुष यादव, अलीशा राव ।जूनियर वर्ग में रेस- अमर सिंह, डिस्कस थ्रो- अलविया जैनब, जैसन, हाई जंप- नाविशता फातिमा ,संदेश वर्मा शॉर्ट पुट थ्रू – नैंसी, जेसन, प्रज्वल सिंह, लॉन्ग जंप नाविशता फातिमा, अदिति कसौधन, अमर सिंह। सीनियर वर्ग में रेस- आनंद पटेल, सर्वजीत मौर्य, रिले- ग्रीनहाउस टीम प्रथम। डिस्कस थ्रो- मनीष यादव, अनुभव कसौधन, हाई जंप- मोहम्मद माज खान , इमरान, मोहम्मद जैद ,शॉट पुट थ्रो- फजल अब्बास, मोहम्मद वैज खान ,लॉन्ग जंप- सर्वजीत मौर्य ,मोहम्मद यूसुफ सिद्दीकी, जैवलिन थ्रो- हुजैफा खान, फजल अब्बास *प्रतियोगिता* में *प्रथम* स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। विद्यालय के *अध्यक्ष अनूप विजय प्रबंधक* *पॉल जोसेफ व प्रधानाचार्य वैशाख पी ने* संयुक्त रूप से सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वार्षिक खेलकूद दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Also read