स्कूली बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हुए शामिल

0
21
उरई (जालौन)।सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई जिसमें प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने भी सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आमजन को संदेश दिया कि यातायात नियमों का पालन करें।अपना और अन्यों का जीवन सुरक्षित बनाएं क्योंकि यह अनमोल है।
एसआरपी इंटर कॉलेज से शुरू हुई मानव श्रृंखला, रैली का समापन सरोजिनी नायडू पार्क में हुआ। एसडीएम ज्योति सिंह एवं सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में विवेकानंद द ग्लोबल, मदर्स प्राइड, एबेनेजर पब्लिक स्कूल, सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एनएस अकादमी, एसटीके बालिका इंटर कॉलेज और एसआरपी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा को लेकर स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर हाथों में लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के समापन अवसर पर एसडीएम ने सभी स्कूली छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक करते हुए आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, सड़क दुर्घटनाओं में न केवल जनहानि होती है बल्कि परिवार भी बिखर कर रह जाते हैं। सीओ ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहनें और तीन सवारियां न बैठाएं। बाइक के प्रपत्र साथ लेकर चलें, सड़क पर अपनी निर्धारित साइड पर चलें और जल्दबाजी में स्पीड के बीच ओवरटेक न करें। चौराहों आदि स्थानों पर संकेतक लाइटों का पालन करें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन न चलाएं। अनावश्यक रूप से वाहन को तेज रफ्तार न दौड़ाएं। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर एसडीएम और सीओ ने छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया। तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार शादाब उल्ला, कोतवाल अरुण कुमार राय, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा तथा स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सेठ बद्रीप्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें छात्र छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस दौरान लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन कतई न चलाएं और यातायात नियमों का पालन कर अपना और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित बनाएं। उपस्थित सभी लोगों ने सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति की शपथ ली। अनूपी, भारती वर्मा, दीप्ति राठौर, खुशबू, मोनिका, खुशी, राधा दुवे, साक्षी पटेल, नेहा कुमारी, रिया, निशा, संजय, दीपक, राजू, निराला, आनंद, प्रभारी प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह निरंजन, डॉ. सरताज खान, मनोज कुमार, राघवेंद्र पटेल, राधेश्याम, निशांत कुमार, पूनम देवी, धर्मेंद्र पटेल, सौम्या सचान, मनस्वी पाल, सत्य प्रताप, दिनेश बाबू, संतोष, संदीप, राजकुमार, संजय आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here