एस.बी.एस. पब्लिक स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन

0
54

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के एस.बी.एस. पब्लिक स्कूल नरौली में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर एक विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अशोक सिंह के पुत्र हर्षित राजकुमार सिंह ने माता सरस्वती एवं चाचा नेहरू की तस्वीर पर पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। इस मौके पर श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वे अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में जी जान लगा देंगे उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पिताजी इस मेले का आयोजन करते थे, इसलिए यह परंपरा आगे भी चलती रहेगी। मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा लगाए गए खूबसूरत स्टाल लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। एक तरफ जहां सुधांशु के बदनाम बताशे, भास्कर युवराज की बेवफा जलेबी के अलावा चाऊमीन बर्गर, वैष्णवी अनुष्का की भेलपुरी, इडली-डोसा सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल बच्चों द्वारा लगाए गए। दुकानों पर परिसर में उपस्थित अभिभावक एवं अतिथियों तथा विद्यालय के बच्चों शिक्षक शिक्षिकाओं ने जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा उन्नति सिंह द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अशोक सिंह का स्केच मात्र 20 मिनट में तैयार करने पर हर्षित राज कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान कर छात्रा का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीलम सिंह पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश शुक्ला अरुण कुमार श्रीवास्तव का मेले का आकर्षण बढ़ाने में विशेष सहयोग रहा। शिक्षकों में आनन्द वैश्य, दुर्गेश शर्मा, राम लखन पाल, हरि मौर्य, बिंदु शुक्ला, उत्सवी सिंह, मुकेश पांडे आदर्श गुप्ता, आदि ने अपनी कुशल कार्यशैली से मेले को संपन्न कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी व पत्रकार बृजेश मिश्रा, अय्यूब कुरैशी, राजू सिंह, किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, युवराज सिंह, सोनू सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद वसीम, जितेंद्र बहादुर सिंह, महादेव पाठक, गोविंद पाठक, कप्तान सिंह, जितेंद्र मिश्रा उर्फ गुड्डू, राजेश सिंह, सुरेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व अतिथि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here