Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhवेदांता इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से सावन सेलिब्रेशन मनाया गया

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से सावन सेलिब्रेशन मनाया गया

आजमगढ़। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ में सावन सेलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छोटे-छोटे बच्चों द्वारा निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा से हुई, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर भगवान शिव की पूजा और आरती संपन्न हुई।

इस विशेष अवसर पर बच्चे भगवान शंकर और माता पार्वती के स्वरूप में सजकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। रुद्रांश गौंड भगवान शंकर के रूप में आकर्षण का केंद्र बने। बच्चों द्वारा सावन से संबंधित गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम के दौरान सुनीता दीक्षित ने सावन माह की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि यह माह भगवान शिव की आराधना का विशेष समय होता है।वहीं, स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने बच्चों को सावन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के सफल संचालन में नीलम चौहान, कुमकुम दुबे, आरती सिंह और किशन मिश्रा का विशेष योगदान रहा। पूरे आयोजन ने बच्चों में धार्मिक भावना और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular