अवधनामा संवाददाता
बांदा। जसपुरा ब्लाक क्षेत्र के झँझरीपुरवा गांव के आरा मशीन संचालक रामखिलावन निषाद की बेटी सुधारानी निषाद ने 2021 लोकसेवा आयोग की फाइनल परीक्षा में 14 वी रैंक प्राप्त कर समीक्षा अधिकारी बनी।सुधारानी ने गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद सन 2008 में पैलानी के राजकीय इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की शिक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद बाँदा के सन 2010 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाँदा से मैथ सब्जेक्ट से प्रथम श्रेणी परीक्षा पास करने के बाद शहर के कालीचरन निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से बीटेक की परीक्षा 2014 में पास करने के बाद घर में रहकर लोकसेवा आयोग की तैयारी करने के बाद दूसरे प्रयास में 14 रैंक हासिल कर गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सुधारानी की कामयाबी से माता-पिता सहित अन्य परिजनों,गांव व क्षेत्रिय लोग में खुशी की लहर दौड़ गई है।सुधारानी ने बताया कि वह तीन बहन तथा एक भाई हैं।उससे छोटी तीन बहन छाया,राखी तथा अर्पिता व भाई सोनू हैं।सुधारानी ने बताया कि उसकी सफलता का पूरा श्रेय बाबा राम सिंह का हैं।वही जसपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सहित थाने के अन्य कर्मचारियों में फोन से बधाई दिया।