नहाने के पानी में सैवलॉन एंटीसेप्टिक डिस्इन्फेक्टेन्ट लिक्विड से मिलती है कीटाणुओं से सुरक्षा

0
360

 

लखनऊ। शरीर से पसीना धूल मिट्टी और दुर्गंध पैदा करने वाले कीटाणुओं को निकालने के लिए हम रोज़ाना नहाते हैं लेकिन आज के दौर में नल के पानी की गुणवत्ता पर भरोसा नही किया जा सकता इसके अलावा कभी-कभी हम जल्दबाज़ी में नहाते हैं और शरीर को ठीक से रगड़ने के लिए हमारे पास समय नही होता कीटाणुओं से सुरक्षित रहने का आसान तरीका यह है कि आप रोज़ाना अपने नहाने के पानी में एक चम्मच सैवलॉन एंटीसेप्टिक डिस्इन्फेक्टेन्ट लिक्विड मिला लें जो आपको कीटाणुओं से सुरक्षा देता है। अस्पताल में इन्फेक्शन या सर्जिकल साईट के इन्फेक्शन से बचाने के लिए मरीज़ के ऑपरेशन से पहले स्नान के पानी में एंटीसेप्टिक मिलाया जाता है। इस तरीके को हम रोज़मर्रा में भी अपना सकते हैं। रोज़ाना में नहाने के पानी में एंटीसेप्टिक मिलाने से आप कीटाणुओं और इन्फेक्शन से सुरक्षित रह सकते हैं डॉ एससी अजमानी, जनरल फिज़िशियन ने कहा।
सैवलॉन एंटीसेप्टिक डिस्इन्फेक्टेन्ट लिक्विड क्लोरहेक्सिडाईन ग्लुकोनेट और सेट्रीमाईड का संयोजन है अपने ब्रॉड-स्पैक्ट्रम एक्शन एवं त्वचा के अनुकूल पीएच के चलते इस एंटीसेप्टिक डिसइन्फेक्टेन्ट को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है लम्बे समय से सैवलॉन एंटीसेप्टिक डिस्इन्फेक्टेन्ट लिक्विड को त्वचा के एंटीसेप्सिस और प्राथमिक चिकित्सा के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्लोरहेक्सिडाईन त्वचा के केरेटिन के साथ जुड़ जाता है इसलिए इसका असर लम्बे समय तक रहता है प्रोटीन से युक्त बायोमटीरियल का इस पर कोई प्रभाव नहीं होता सैवलॉन का यह फॉर्मूला मुलायम उतकों जैसे त्वचा के लिए उपयुक्त है । त्वचा के इन्फेक्शन की वजह से त्वचा पर लाल निशान, फफोले, जलन, खुजली, रैश, लालगी, दाने आदि हो सकते हैं। इसके लिए, अपने नहाने के पानी में एक चम्मच सैवलॉन एंटीसेप्टिक डिस्इन्फेक्टेन्ट लिक्विड (8 लीटर की बाल्टी में 15 एमएल) मिलाएं, और अपने दिन की शुरुआत के 15 मिनट स्नान से आपको त्वचा के इन्फेक्शन और दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया से सुरक्षा मिलेगी डॉक्टर भी सैवलॉन के इस फॉर्मूला पर भरोसा करते हैं और नहाने के पानी में एंटीसेप्टिक मिलाना सुरक्षित रहने का आसान तरीका है। तो रोज़ाना नहानी के पानी में सिर्फ एक चम्मच मिलाएं और कीटाणुओं से सुरक्षा पाएं!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here