नौ फरवरी को मनाई जाएगी सावित्री बाई फुले की जयंती

0
19
एस सी एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन तैयारी में जुटा, सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान भी होगा
नौ फरवरी को एस सी एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से माता सावित्री बाई फुले जयंती और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। रविवार को तैयारी बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो पाई।आज चार बजे से चक्रवर्ती भवन गौरीगंज में बैठक बुलाई गई है। बैठक में समारोह की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
रविवार को कान्हा मैरिज हाल में बुलाई गई बैठक में सभी विकास खंडों की कार्यसमितियों से अब तक की तैयारी के विषय में जानकारी ली गई।
जिला महामंत्री आर एस चक्रवर्ती,राजू बौद्ध और गुरुचरण गौतम ने सभी पदाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर तीन फरवरी को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंने की अपील की ‌मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र अम्बेडकर ने बताया कि बैठक रायबरेली -मुंशीगंज मार्ग पर पांडेय पुर में चक्रवर्ती भवन में सायं चार बजे से बुलाई गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here