सवांगीपट्टी ने लक्ष्मीपुर को हराकर खिताब पर किया कब्जा

0
174

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। नवसृजित नगर पंचायत माथौली बाजार में आयोजित रात्रिकालीन डुग्गी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सवांगीपट्टी ने लक्ष्मीपुर को हराकर कप कब्जा कर लिया। तीन रातों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 16 टीमो ने हिस्सा लिया।

फाईनल मैच की शुरुआत माथौली के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कृष्णमणि उर्फ बबलू त्रिपाठी फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मुकाबला लक्ष्मीपुर और सवांगीपट्टी के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित चार ओवरों में सवांगीपट्टी टॉस जीत बल्लेबाजी करते हुए 28 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी कार्रवाई में उतरी लक्ष्मीपुर की टीम ने निर्धारित चार ओवरों में पाँच विकेट खो कर महज 17 रनो पर ही सिमट गई। इस तरह से सवांगीपट्टी की टीम फाइनल मैच का खिताब जीत लिया। विजेता और उप विजेता टीम को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here