सड़क पर घूम रहे लोगों का ड्रोन के जरिए तापमान जांच रहा है सऊदी अरब

0
108

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। अधिकतर देशों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। वहीं कई देशों में टेस्टिंग को खास अहमियत दी जा रही है।

पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, सऊदी अरब ने इससे निपटने का अनोखा तरीका निकाला है। यहां पर ड्रोन की मदद से इस वायरस से लड़ने की कोशिश हो रही है।

सऊदी अरब ड्रोन के जरिये सड़क पर घूम रहे लोगों के तापमान को जांच रहा है। वह अपने मेडिकल कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए इस तरह की कोशिश कर रहा है।

दरअसल जांच के दौरान हेल्थ वर्कर्स पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में होने से इसकी चपेट में आ जाते हैं। ड्रोन की मदद सऊदी अरब के मेडिकल कर्मियों को सुरक्षा मिल रही और उनका काम आसान हो गया है।

इस ड्रोन की खास की बात यह है कि यह सड़कों पर चल रहे राहगीरों का तापतान जांच सकेगा। इसके साथ जानवरों के तापमान को भी चेक कर सकेगा।

खासकर यहां पर ऊंटों में भी संक्रमण फैलने पर चिंता व्यक्त की गई है। दरअसल, पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि जानवरों में इसानों से कोरोना का संक्रमण हो रहा है।

अमरीका में एक बाघ में संक्रमण पाया गया था जबकि यूरोपीय देश में कए कुत्ता कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसलिए सऊदी कोई भी खतरा मोल लेना नहीं चाहता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here