रुपए की विवाद में हुई थी सतीश चंद्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
182

अवधनामा संवाददाता

रिश्तेदार व व्यापारियों को ब्याज का लालच देकर लाखों रूपए लेते थे उधार

हत्यारोपी को एक लाख रुपए देने का मृतक सतीश ने वादा किया था

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र में बीते 31 दिसंबर की रात एक युवक की हत्या रूपए कि लेनदेन के विवाद के बाद कर दी गई। इस हत्याकांड में शामिल हत्यारोपी को पुलिस ने क्षेत्र के विशुनपुर कट से गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल नुकीलेदार लकड़ी का डंडा बरामद किया।

बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी मुरारी यादव उर्फ साधू पुत्र शंकर यादव निवासी सपहा नौका टोला व मृतक सतीश चन्द्र यादव उर्फ पप्पू यादव विगत चार वर्षों से अपने रिश्तेदारों व व्यापारियों को मोटे व्याज का लालच देकर उनसे लाखों रुपए उधार लेते थे जिसके क्रम में कई लोगों से विवाद की स्थिति थी। मृतक सतीश चन्द्र यादव ने वर्ष 2023 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2023 को शाम को 08 बजे तक कुल आधा दर्जन लोगो को भारी रकम देने का वादा किया था तथा आरोपी मुरारी यादव उर्फ साधू को भी एक लाख रुपया उसकी दो महिने बाद होने वाली शादी की तैयारी के लिए देने का वादा किया था। मृतक सतीश चन्द्र यादव हर बार आरोपी मुरारी यादव को जब पैसा देने की बारी आती थी तो उसके हिस्से का रुपया खुद व परिवार की एलआईसी करवाने में लगा देता था। इन दोनों के मन मुटाव की शुरुआत दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को तीन लाख रुपये के बटवारे को लेकर हुयी थी जिसमें मृतक सतीश उपरोक्त अपने एलआईसी ऐजेन्ट से लगभग 03 लाख रुपया जीवन आनन्द नामक एलआईसी पालसी में अपने नाम जमा करा दिया तथा बीते 31 दिसंबर 2023 को जब मृतक उपरोक्त को आरोपी मुरारी यादव उर्फ साधू को एक लाख रुपया देना था तो भी मृतक ने एक लाख रुपया छल से उक्त तिथि को क्रमशः अपनी लड़की व छोटे लड़के की जीवन तरुण एलआईसी में क्रमशः 50 हजार व 40 हजार रुपया समय करीब शाम के 07 बजे जमा करा दिया। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी तथा उसी दिन मृतक द्वारा बताया गया कि आज मै रुपये देनदारों को दूंगा यह बात पूरे गांव में व आरोपी मुरारी यादव को पता लग गयी।

शराब लाने व पीने की बात पर पुलिया के पास पहुंच गया था आरोपी

31 दिसंबर 2023 को रात्रि 10 बजे के आस पास मृतक द्वारा शराब लाने व पीने का आमत्रंण देते ही तुरन्त आरोपी खरदर पुलिय़ा में पहुंच गया तथा दोनों शराब पीने के बाद वाद विवाद करने लगे। मौके का फायदा उठाकर जैसे ही मृतक सतीश चन्द्र यादव सड़क से हटकर कच्चे रास्ते में पेशाब करने के लिए गया तो पीछे से मौका देखकर 12 बोर के तमन्चे से मुरारी यादव ने उसके उपर जान से मारने की नियत से फाय़र कर दिया लेकिन किया हुआ फायर लक्ष्य से भटककर हवा में चला गया तथा पूर्व से बनायी गयी योजना के अनुसार वही पर पड़े नुकीले भारी कठोर लकडी के मोटे डंडे से मृतक के सर के पीछे जोरदार प्रहार करके वही हत्या कर दी तथा घटना को आपराधिक कृत्य का रुप देने के लिए मोटरसाइकिल को गिराकर मृतक की हेलमेट को दूर लटका दिया तथा मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया और तमन्चे व कारतूसों को वही पास में मट्टी के ढेर में झुपा दिया और गांव वालों के द्वारा फायर की आवाज सुन कर आने पर जब भीड़ इकट्ठा हो गयी तो सहानुभूति का सहारा लेकर वही पर खडा हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here