अवधनामा संवाददाता
खैरेटवा, कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के सिंघारी बाजार में हो रहे नौ दिवसी श्री रूद्र महायज्ञ के पांचवे दिन कथा वाचक श्री टुनटुन मिश्रा उर्फ हलचल बाबा के कथा में लोगो का हुजूम उमड़ कर कथा का रसपान किया। जिसमें हलचल बाबा ने राम चरित्र मानस के बाल काण्ड से प्रारम्भ किया जहाँ शिव जी को जगबलव ऋषि कथा सुनाते हैं और सती के सन्देह को भी बताया जो अरण्यकाण्ड में सीता हरण के पश्चात श्री राम वनों वनों भटक कर सीता माता की खोज कर रहे थे उसी दौरान माता ने सीता का रूप धारण कर के श्री राम की परीक्षा लिया। महाराज ने स्रोताओं को शिव तांडव का भी प्रसंग सुना कर अनुग्रहित किया।जिसमें सती का अपमान अपने ही पिता राजा दक्ष के यज्ञ में हुआ था साथ ही साथ युवाओ को भी प्रेरित किया कि अपने माता पिता की सेवा करना मनुष्य का प्रथम धर्म है और माता पिता के चरणों में स्वर्ग की प्राप्ति होती है कथा सुनकर स्रोता गण भाव विहोर हो उठे।तथा युवाओं को कथा के माध्यम से मर्यादा पुरषोत्तम श्री रामचन्द्र के आदर्शों के पगचिन्हों पर चलने और माता पिता की सेवा करने का भी संकल्प कराया।