अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबंकी। हेतमापुर इलाके में बाढ़ पानी घटने का सिलसिला शुरू होने से बाढ़ प्रभावित गांवों में स्थित अब सुधरने लगी है। शुक्रवार को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में एक फीट पानी घट हुआ है। वहीं पानी घटने के बाद बाढ़ पीड़ित लोगों ने चैन की सांसें लीं है। कुछ अपने अपने घरों को लौटने लगे हैं।तो लगभग दर्जनों परिवार अभी तटबंधों पर शरण लिए हुए है।जबकि पानी घटने के बाद भी निचले इलाके में बाढ़ प्रभावित गांवों पर पानी भरा हुआ है। निचले इलाके के बाढ़ प्रभावित गांवों के ग्रामीण की दुश्वारियां अभी कम नहीं हुई हैं। इन इलाक के लोग तटबंध,सड़क के किनारे प्लास्टिक सीट तान कर शरण लिए हुए हैं,और रात्रि गुजारने को मजबूर हैं।वहीं तटबंध पर रहने वालों को दोनों समय का भोजन भी मिल रहा है। अभी बाढ़ पीड़ितों को उपचार लिए सूरतगंज स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मेडिकल टीम भी लगाईं गई है!