सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने व बेटियों की शिक्षा पर दिया गया बल-
सर्ववैश्य समाज होली मिलन समारोह में उड़े रंग व गुलाल-
जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। राधेश्याम पैलेस में सर्ववैश्य समाज द्वारा तृतीय होली मिलन एवं सम्मान समारोह गुरुवार की देर रात को आयोजन किया गया।इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। राधा कृष्ण फूलों की होली व सर्ववैश्य समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य, सलाहकार आलोक गुप्ता पिंटू,मनीष केशरी, पशुपति नाथ मुन्ना,मनीष केशरी , राजीव गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन जायसवाल, महामंत्री पूजा ऊमरवैश्य, सत्यभामा व कोमल केशरी समेत पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट प्रतिभा सम्मान में इंजीनियर श्रुति ऊमरवैश्य, डॉ अभिषेक केशरी, डॉ श्रद्धा ऊमरवैश्य, शिवानी मोदनवाल व शिक्षिका सुरभी आदि को मुख्य अतिथि चेयरमैन सुरियावां विनय चौरसिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रान्त अवधेश चंद्र गुप्त, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण भोजवाल आज़ाद व भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया।इस दौरान चेयरमैन विनय ने कहां कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्यौहार है।वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोने की जरूरत है।
वक्ताओं में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आज़ाद,पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, उमाशंकर चौरसिया व सुमन जायसवाल आदि ने यदि सभी वर्ग शांतिपूर्वक मिलकर एकजुट होकर चलें तो हमारे समाज की जड़ मजबूत हो जाएगी। कोरियोग्राफर पवन कुमार के निर्देशन में गणेश वंदना, होलिया में उड़े रे गुलाल.. हनुमान चालीसा व मैश अप डांस सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा कृष्ण स्वरूपों में सजे कलाकारों ने महिलाओं के साथ अबीर और गुलाल के साथ फूलों की होली नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।
समाज की नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भक्ति गीत, पंजाबी ,धार्मिक गीतों व होली गीतों आदि आदि पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति को लेकर महिला मंडल की पदाधिकारीयों में सुमन जायसवाल ,बीना गुप्ता,पूजा जायसवाल, स्मिता भोजवाल,अंजु कासौधन,वर्षा केशरी ,नीतू अग्रवाल,सुजाता साहू,ममता जायसवाल व प्रिया ऊमरवैश्य आदि ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सलाहकार इंजी उमाशंकर भोजवाल के पिता बेचूंराम भोजवाल के निधन पर उपस्थित सर्व वैश्य समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों में रतनलाल जायसवाल, प्रेमचंद मोदनवाल, पशुपतिनाथ, माता प्रसाद चौरसिया, दयाराम साहू व कैलाश चंद्र मोदनवाल,समेत समाज सेवी, पत्रकार , संभ्रांत व्यक्तियों ,युवजन संघ, महिला मंडल एवं क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारीयों को कार्यक्रम के संयोजक व संचालक राजकुमार नेता,आलोक गुप्ता पिंटू, राजकुमार केशरी जितेन्द्र अग्रवाल,सौरभ जायसवाल,मनोज जायसवाल,दीपक मोदनवाल व संदीप कसेरा आदि ने सभी लोगों को रंग व गुलाल लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रंजीत, राजकुमार जायसवाल काजू व राजीव गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर आशीष ऊमरवैश्य रानू, आशीष ऊमरवैश्य ,गणेश सभासद, राम नारायण साहू, हीरालाल भोजवाल, सभासद बैजनाथ साहू, सनोज साहू, सुरेश चंद सोनी, संदीप कसेरा, रामगोपाल केसरी, रोहित जायसवाल, गोपाल चौरसिया, राजबहादुर चौरसिया, रवि ऊमरवैश्य, सुमित गुप्ता, सीके, विकेश गुप्ता, रितेश भोजवाल, विपिन भोजवाल, विक्की मोदनवाल, सिद्धार्थ जायसवाल, निशु केसरी, अमित सोनी, सुजीत मोदनवाल व नागेंद्र मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।